SITAMARHI: मेला में लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को सीतामढ़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों के पास से लोडेड देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। सदर डीएसपी रामकृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सोनबरसा थाना क्षेत्र के पिपरा परसाइन हनुमान नगर से तीनों अपराधियों को पकड़ा गया है। पकड़े गए तीनों अपराधियों का नाम रौशन कुमार, जगजीवन राम और राजकुमार है। तीनों मढिया मेला में लूट की योजना से आए थे। इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से जो बाइक बरामद हुई है वह भी चोरी की बताई जा रही है। सदर डीएसपी रामकृष्ण ने बताया कि सोनबरसा थाना पुलिस की यह कार्रवाई सराहनीय है।