SASARAM : इस वक्त की बड़ी खबर सासाराम से आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने एक दवा कंपनी के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव को निशाना बनाते हुए 3 लाख रुपए से ज्यादा की रकम लूट ली है।
घटना के बारे में मिली पहली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने सासाराम के गौरक्षणी मोहल्ले में लूट की इस वारदात को अंजाम दिया है। बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पिस्टल की नोंक पर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव से 3 लाख 15 हजार रुपए लूट लिए हैं।
घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी तेज कर दी है। आपको बता दें कि हाल के दिनों में सासाराम में अपराधी बेखौफ हैं और वह लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सोमवार की रात शराब के मामले में छापेमारी करने गए पुलिस टीम पर भी असामाजिक तत्वों ने हमला किया था जिसमें कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट आई थी।