1st Bihar Published by: 7 Updated Sun, 30 Jun 2019 03:16:04 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : बिहार में बढ़ते अपराध से पुलिस सकते में है. अपराध का ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है मोतिहारी से जहां अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को अपना निशाना बनाया है. अपराधियों ने चाकू की नोंक पर लाखों रुपये लूट लिया है. हालांकि पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पूरी वारदात जिले के कुण्डवा चैनपुर थाना इलाके के बलुआ रोड की है. जहां सपही माई के पास चार की संख्या में आये अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक 2 लाख 30 हजार रुपये लेकर जा रहा था तभी अपराधियों ने चाकू के बल पर उससे पैसा लूट लिया. सीएसपी संचालक के पहचान पर गांव वालों के सहयोग से पुलिस ने एक अपराधी को धर दबोचा है. पकड़े गए अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही सारे अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट