DELHI: संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन आज लोकसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने जबर्दस्त हंगामा और नारेबाजी की. विपक्षी नेताओं ने फारूक अब्दुल्ला की नजरबंदी को गैरकानूनी बताते हुए हंगामा किया.
लोकसभा में विपक्ष ने "तानाशाही बंद करो, तानाशाही नहीं चलेगी, झूठे केस बंद करो" जैसे नारे लगाये और हंगामा किया. जम्मू-कश्मीर की स्थिति और फारुक अब्दुल्ला की नजरबंदी पर हंगामे के बाद प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने लोकसभा से वॉक आउट कर दिया. इससे पहले शिवसेना के सांसद भी सदन की कार्यवाही छोड़कर संसद से बाहर चले गये.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद फारुक अब्दुल्ला की नजरबंदी पर विपक्ष के नेताओं ने गृह मंत्री से जवाब मांगा. सुगाता रॉय ने कहा कि 'फारुक 83 साल के हैं. आप या तो सरकार को निर्देश दें कि फारुक अब्दुल्ला को जल्द से जल्द रिहा करें या फिर आप गृह मंत्री को सदन के सामने अपना पक्ष रखने के लिए कहें. कश्मीर एक जेल में बदल चुका है.' सदन में कांग्रेस ने कहा कि "फारुक अब्दुल्ला को यहां लाया जाए. यह उनका संवैधानिक अधिकार है. हमने खुद भी जम्मू-कश्मीर जाने की कोशिश की, लेकिन हमारे नेता राहुल गांधी को एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया."