लोकसभा में प्रश्नकाल स्थगित रखने पर बवाल, स्पीकर ओम बिरला ने दिया यह भरोसा

लोकसभा में प्रश्नकाल स्थगित रखने पर बवाल, स्पीकर ओम बिरला ने दिया यह भरोसा

DELHI : कोरोना काल के बीच शुरू हुए संसद के मानसून सत्र के दौरान प्रश्नकाल की कार्यवाही स्थगित रखी गई है. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद इस मसले को लेकर सदन में तीखी चर्चा हुई. कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने प्रश्नकाल की कार्यवाही को स्थगित रखे जाने पर कड़ा एतराज जताया और कहा कि सरकार प्रश्नकाल से भाग रही है.


लोकसभा सांसद ओवैसी ने भी सरकार और सदन से यह मांग की कि सत्र के दौरान प्रश्नकाल की कार्यवाही को जारी रखा जाए. ओवैसी ने कहा कि प्रश्नकाल के जरिए कई जनहित के मुद्दे सदन में आते हैं और अगर कोरोना संक्रमण के बीच सत्र का आयोजन हो सकता है तो फिर प्रश्नकाल पर सरकार को ऐतराज क्यों है. प्रश्नकाल की कार्यवाही स्थगित किए जाने के मुद्दे पर कई अन्य सदस्यों ने भी अपनी राय सदन में रखी.


सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री और सदन के उप नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रश्नकाल की कार्यवाही को स्थगित किया जाना सबकी सहमति से हुआ है. सरकार ने इस मसले पर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से सहमति ली थी और उनको इस बारे में जानकारी दी थी. साथ ही साथ सत्तापक्ष ने यह भी बताया कि कई राज्यों के विधानसभा में भी सदन की कार्यवाही बगैर प्रश्नकाल के चली है. पंजाब जैसे कांग्रेस शासित राज्य में भी प्रश्नकाल की कार्यवाही नहीं हुई. विपक्षी सदस्यों के एतराज के बाद स्पीकर ओम बिरला ने सदन को यह आश्वासन दिया कि जनहित के सवालों को उठाने के लिए सदस्यों को पूरा मौका दिया जाएगा और प्रश्नकाल के दौरान भी सदस्य गणित के सवाल उठा पाएंगे लेकिन प्रश्नकाल की कार्यवाही स्थगित रहेगी.