DELHI : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। लोकसभा में बीजेपी और कांग्रेस सदस्यों के बीच हाथापाई की नौबत आ गयी। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के बयान के दौरान कांग्रेस के सदस्य अचानक वेल में आ गये और सीधे जाकर बीजेपी के सांसदों से भिड़ गये। इस दौरान अचानक लोकसभा के अंदर सभी लोग हतप्रभ रह गए।
डा. हर्षवर्धन जैसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देश पर जैसे ही राहुल गांधी के सवालों का जवाब देने के लिए खड़े हुए उन्होनें पहले राहुल गांधी के उस बयान की भर्त्सना की जिसमें उन्होनें प्रधानमंत्री को डंडे मारने की बात की थी। लेकिन जैसे ही डॉ हर्षवर्धन ने ये कहा सदन में कांग्रेसी सांसद हंगामा करते हुए वेल तक पहुंच गए।इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी।
इससे पहले कल लोकसभा में ही पीएम मोदी ने राहुल गांधी के डंडे वाले बयान का जवाब दिया था। पीएम मोदी ने कहा था, कि मैंने कांग्रेस के एक नेता का कल वक्तव्य सुना कि 6 महीने में मोदी को डंडे मारेंगे। ये काम थोड़ा कठिन है, तैयारी में 6 महीने लगते ही हैं। मैंने भी तय किया है कि 6 महीने में सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ा दूंगा, जिससे मेरी पीठ मजबूत हो जाएगी। 20 साल से मैंने जिस प्रकार से गंदी गाली सुनकर खुद को गालीप्रूफ बना दिया है तो, 6 महीने ऐसी मेहनत करूंगा की मेरी पीठ को हर डंडा सहने की ताकत मिलेगी।
गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है, छह महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकल पाएगा। हिन्दुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे, इसको समझा देंगे कि हिन्दुस्तान के युवा को रोजगार दिए बिना ये देश आगे नहीं बढ़ सकता।