लोकसभा चुनाव 2024 : राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी समेत कई VVIP ने डाले वोट : मतदाताओं से की यह खास अपील

लोकसभा चुनाव 2024 : राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी समेत कई VVIP ने डाले वोट : मतदाताओं से की यह खास अपील

DESK : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में देश के आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 49 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। आम मतदाताओं के साथ-साथ वीवीआईपी वोटर्स भी मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी समेत कई वीवीआईपी ने बूथ पर पहुंचकर अपना मतदान किया है और मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है।


दरअसल, देश के 8 राज्यों की 49 सीटों पर सुबह से ही वोटिंग जारी है। बड़ी संख्या में मतदाता बूथो पर पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। पांचवें चरण में बिहार की पांच, जम्मू एवं कश्मीर की एक सीट, झारखंड की तीन, लद्दाख की एक, महाराष्ट्र की 13, ओडिशा की पांच, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की सात सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।


रक्षामंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाल दिया है। इस सीट से उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा से है। वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। वहीं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, उनके बेटे आदित्य ठाकरे और राज ठाकरे ने भी वोट डाला है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के ठाणे में अपना वोट डाला है।


उधर, उत्तर प्रदेश के मथुरा लोकसभा सीट से उम्मीदवार एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने अपनी बेटी ईशा देओल के साथ मुंबई में वोटिंग की है। दिग्गज फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने मदाधिकार का इस्तेमाल किया है। फिल्म अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा ने मुंबई में अपना वोट डाला है। अभिनेता आमिर खान की बेटी आयरा खान और बेटे जुनैद खान ने मुंबई के एक पॉलिंग बूथ पर मतदान किया। इसके साथ ही कई अन्य वीवीआईपी और फिल्म कलाकारों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।