DESK : लोकसभा चुनाव के बीच शादी के कार्ड पर पीएम मोदी का नाम छपवाना एक दूल्हे को भारी पड़ गया। इसकी भनक लगते ही चुनाव आयोग की टीम दूल्हे के घर पहुंच गई। दूल्हे ने इसको लेकर लाख सफाई दी लेकिन चुनाव आयोग ने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया और इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
दरअसल, पूरा मामला कर्नाटक के पुत्तुर तालुक में उप्पिनंगडी का है। जहां एक युवक ने अपनी शादी के कार्ड पर पीएम मोदी के नाम का इस्तेमाल किया था। दूल्हे ने शादी के कार्ड पर ऐसा टैग लाइन छपवाया था कि कर्नाटक की सियासत में इसको लेकर नई बहस छिड़ गई और आखिरकार चुनाव आयोग को एक्शन लेना पड़ा। इससके बाद दूल्हा और उसकी शादी विवादों के घेरे में आ गई है।
जानकारी के मुताबिक बीते 18 अप्रैल को युवक की शादी हुई थी। युवक ने अपने शादी के कार्ड पर लिखवाया कि अगर आप नवदंपति को उपहार देना चाहते हैं तो सबसे बड़ा उपहार होगा मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री के रूप में चुनना। लोकसभा चुनाव के बीच शादी के कार्ड पर इस तरह की बात लिखने को चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है। दूल्हे के एक रिश्तेदार ने ही चुनाव आयोग के पास शिकायत कर दी। जिसके बाद यह पूरा बवाल शुरू हो गया।
चुनाव आयोग की टीम ने दूल्हे से पूछताछ की है। दूल्हे ने दलील दी है कि टैगलाइन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ और राष्ट्रहित के लिए लिखा गया है। हालांकि इस स्पष्टीकरण के बावजूद चुनाव आयोग ने उप्पिनंगडी थाने में 26 अप्रैल को लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।