लोकसभा चुनाव : कांग्रेस उम्मीदवारों की एक और सूची जारी, बंगाल की तीन और सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान

लोकसभा चुनाव : कांग्रेस उम्मीदवारों की एक और सूची जारी, बंगाल की तीन और सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान

DELHI : लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची रविवार को जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल सिर्फ तीन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की यह 13वीं लिस्ट है। कांग्रेस की तरफ से अबतक 240 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया जा चुका है।


कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है। बनगांव की आरक्षित लोकसभा सीट पर पुराने कांग्रेसी प्रदीप विश्वास को उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी ने इस सीट से केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर को चुनाव मैदान में उतारा है।


बनगांव बांग्लादेशी शरणार्थी 'मतुआ' समुदाय बहुल क्षेत्र है। पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में सीएए कानून लागू करने को लेकर इस समुदाय के लोगों में काफी खुशी हैं। इसके अलावा कांग्रेस ने हावड़ा जिले के उलूबेरिया लोकसभा सीट से अजहर मलिक और घटाल सीट से डॉ.पापिया चक्रवर्ती को उम्मीदवार बनाया है।


बता दें कि पूरे देश में कुल सात चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी। पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर सभी सात चरणों में मतदान कराए जाएंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण में पश्चिम बंगाल की कूच विहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी की सीट शामिल है। सात चरणों की वोटिंग खत्म होने के बाद चार जून को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।