JEHANABAD: जहानाबाद में लोकसभा चुनाव अंतिम चरण में है। 14 मई तक प्रत्याशियों के नामांकन की अंतिम तिथि थी। जिसके बाद आज प्रत्याशियों के नामांकन की स्कूटनी की गयी। जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से कुल 40 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा था लेकिन स्कूटनी के बाद 23 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया।
अब चुनाव के मैदान में सिर्फ 17 प्रत्याशी ही रह गये हैं जो लोकसभा चुनाव में अपना किस्मत आजमाएंगे। बता दें कि 17 मई तक नाम वापसी की अंतिम तिथि है यदि इस कोई प्रत्याशी अपना नाम वापस लेते हैं तो यह संख्या और कम हो सकती है। इस संबंध में जिला निर्वाचित पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अलंकृत पाण्डेय ने बताया कि नाम वापसी के बाद ही अंतिम रूप से प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी।