लोकसभा चुनाव 2024: बिहार की 5 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक इतने प्रतिशत वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024: बिहार की 5 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक इतने प्रतिशत वोटिंग

PATNA: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज देशभर को 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। चौथे चरण में बिहार की कुल पांच सीटों पर मतदान हो रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार की 5 सीटों दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में दोपहर 1 बजे तक औसत 34.44 फीसदी वोटिंग हुई है। 


चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, दरभंगा में दोपहर 1 बजे तक 33.13 फीसदी वोटिंग हुई है जबकि उजियारपुर में 1 बजे तक 34.90 प्रतिशत, समस्तीपुर में 36.28 फीसदी, बेगूसराय में 33.02 फीसदी और मुंगेर लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 35.09 फीसदी वोटिंग हुई है। सभी पांच सीटों पर दोपहर 1 बजे तक औसत कुल 34.44 फीसदी वोटिंग हुई है।


मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। मतदाताओं को किसी तरह की कोई परेशान न हो इसको लेकर चुनाव आयोग की तरफ से सभी तरह के जरूरी इंतजाम किए गए हैं। पांचों सीट पर 55 प्रत्याशी भाग्य आजाम रहे हैं। इसमें 4 महिला, 21 निर्दलीय, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टी के 14 प्रत्याशी और 20 गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत राजनीतिक दल के प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।


बता दें कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25, बिहार की 5, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4, तेलंगाना की 17, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 8 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट के लिए वोटिंग हो रही है।