PATNA : कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) और पार्टी संसदीय दल की बैठकें शनिवार को होगी जिनमें मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन पर चर्चा की जाएगी। कार्य समिति की बैठक अपराह्न 11 बजे होगी और इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है। इस संसदीय दल की बैठक में लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्य और राज्यसभा के सदस्य शामिल होंगे।
वही इस बैठक में लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता के चुनाव पर भी विचार हो सकता है और लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल का नेता का नाम भी तय किया जाएगा। इस बैठक में जिसे नेता चुना जाएगा, वही लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होगा। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स’ पर पोस्ट किया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की बैठकों का कार्यक्रम इस प्रकार है।
सुबह 11 बजे होटल अशोका में विस्तारित कांग्रेस कार्य समिति की बैठक होगी। उसके बाद दोपहर करीब एक बजे प्रेस वार्ता होगी। इसके बाद शाम 5:30 बजे संसद (संविधान सदन) के केंद्रीय कक्ष में सभी नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों और राज्यसभा सदस्यों की कांग्रेस संसदीय दल के साथ बैठक होगी। उन्होंने बताया कि होटल अशोका में विस्तारित सीडब्ल्यूसी और सीपीपी सदस्यों के लिए रात्रि भोज भी रखा गया है। कांग्रेस ने इस लोकसभा चुनाव में कुल 99 सीट जीती हैं। जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी ने 52 सीट जीती थी। ऐसे में अब दस साल बाद पार्टी को विपक्ष के नेता का पद मिलेगा।
बताते चलें कि वर्ष 2014 और 2019 लोकसभा में 10 प्रतिशत से भी कम सीट मिलने के कारण किसी भी पार्टी को विपक्ष के नेता का पद नहीं मिल सका था। पार्टी के एक वर्ग का मानना है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा में पार्टी और विपक्ष का नेता बनना चाहिए। यह मुद्दा सीडब्ल्यूसी की बैठक में उठने की संभावना है।