DELHI: इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है. लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने कांग्रेस के 7 सांसदों को सस्पेंड कर दिया है. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई सांसदों के गलत व्यवहार के कारण किया गया है. इन सांसदों को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड किया गया है.
इन सांसदों पर गिरी गाज
जिन सांसदों पर कार्रवाई हुई है. वह कांग्रेस के गौरव गोगोई, टी.एन. प्रथापन, डीन कुरीकोस, आर. उन्नीथन, मणिकम टैगोर, बेनी बेहान और गुरजीत सिंह औजला हैं. सभी को दुराचार के आरोप में बजट सत्र के बाकी सत्र के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया गया है.
लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के दौरान सदन में जब मत संख्या 13 तथा 14 पर चर्चा की शुरुआत हुई तब कुछ सदस्यों ने सभा की कार्यवाही से संबंधित कागज अध्यक्ष पीठ से छीन लिए और उछाले गए. बताया जा रहा है कि कांग्रेस सांसदों के व्यवहार से स्पीकर काफी दुखी है. जिसके बाद यह कड़ी कार्रवाई की गई है.