सोशल मीडिया पर इस महिला को लोगों ने बताया रानू मंडल की बहन, देखिये वीडियो

 सोशल मीडिया पर इस महिला को लोगों ने बताया रानू मंडल की बहन,  देखिये वीडियो

DESK: इंटरनेट सनसनी रानू मंडल इनदिनों सोशल मीडिया से गायब है . इस बीच रानू मंडल की एक फैन उनके गाये हुए गाने गुनगुनाते हुए नजर आई. बता दें रानू मंडल भले ही सोशल मीडिया से गायब है. लेकिन उनके चाहने वाले आज भी उन्हें काफी मिस करते है. 

इस वीडियो में आप देख सकते है कि रानू मंडल की तरह ही कुछ लुक कैर्री कर एक महिला तेरी मेरी सांग गुनगुना रही है. बता दें ये वीडियो जब से अपलोड हुआ है तब से कई लोग इसपर कमेंट कर चुके है और ये काफी वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग इस महिला को रानू मंडल की बहन बता रहे है.  


 बता दें, कुछ दिन पहले खबर आई थी कि रानू मंडल अपने घर लौट गए है. दरअसल काम की कमी की वजह से रानू मंडल अपने घर वापिस लौट आई लेकिन वही मंडल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर शेयर कर बोली थी की अपने बाओपिक पर काम कर रही जिस कारण से काफी बिजी चल रही हूं.