लॉकडाउन में तेजप्रताप के घर सामान हो गया खत्म, अनलॉक होते ही शॉपिंग करने पहुंचे

लॉकडाउन में तेजप्रताप के घर सामान हो गया खत्म, अनलॉक होते ही शॉपिंग करने पहुंचे

PATNA : लंबे वक्त तक चले लॉकडाउन पीरियड के दौरान लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के घर का पूरा सामान खत्म हो गया. राशन का स्टॉक से लेकर अन्य जरूरी चीजें खत्म हो गयीं. अनलॉक के बाद तेज प्रताप यादव आज पहली बार शॉपिंग करने घर से बाहर निकले. तेजप्रताप पटना के बोरिंग रोड इलाके में आज शॉपिंग करते नजर आए, हालांकि उन्होंने आज केवल घर का जरूरी सामान ही खरीदा.


फर्स्ट बिहार झारखंड के साथ विशेष बातचीत में राजद नेता तेजप्रताप यादव ने कहा कि 7 तारीख को होने वाले गरीब अधिकार दिवस को लेकर राजद पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगे हुए हैं. तेज प्रताप ने कहा कि नीतीश कुमार और उनकी सरकार सोई हुई है. उन तक आवाज नहीं पहुंच रही है, उनको जगाने के लिए हम ताली और थाली बजायेंगे. जो लोग बहरे हो जाते हैं, तब धमाके की जरूरत होती है.





पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप ने आगे बताया कि 7 तारीख को सरकार को जगाने का काम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसबार बिहार की जनता यह बताने का काम करेगी कि कौन ढोंग कर रहा है. कोरोना संकट में लोगों को काफी क्षति हुई है. लॉकडाउन में भी क्राइम रूक नहीं रहा है. लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. हत्या और लूट जैसी बड़ी वारदात को क्रिमिनल अंजाम दे रहे हैं. लेकिन फिर भी एक्शन नहीं लिया जा रहा है. बिहार सरकार पूरी तरह सो चुकी है. सरकार की कोई भी एक्टिविटी नहीं दिख रही है. आखिरी में उन्होंने कहा कि इसबार चुनाव में "तेज रफ़्तार-तेजस्वी सरकार" बनेगी.