1st Bihar Published by: Updated Fri, 05 Jun 2020 10:58:06 AM IST
- फ़ोटो
DESK : देश में कोरोना संकट के बीच जारी लॉकडाउन का असर हर तबके पर पड़ा है. क्या आम क्या खास, सभी लोग इस दौरान परेशान नजर आए. इसका असर मनोरंजन जगत पर भी पड़ा. लैविश लाइफ जीने वाले एक्टर भी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं.
इसका खुलासा करते हुए मशहूर अभिनेता रोनित रॉय ने कहा कि वे लॉकडाउन के चलते वह आर्थिक तंगी से गुजर रहें हैं फिरभी वह लोगों की मदद कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में रोनित रॉय ने बताया कि लॉकडाउन के कारण वो भी काफी परेशान हैं. जनवरी से ही आमदनी बंद है और बिजनेस मार्च से ठप्प पड़ा है. लेकिन मुश्किल की इस घड़ी में वे डिप्रेस होने के बजाए हिम्मत से काम ले रहे हैं.
उन्होंने कहा कि "एक्टिंग के अलावा मेरे एक छोटा सा बजनेस भी है जिससे काम चल रहा था लेकिन मार्च के बाद से वो भी बंद है. अब मेरे पास जो भी है मैं उनमें से कुछ चीज़ों को बेच रहा हूं ताकी में उन 100 परिवारों का सपोर्ट कर सकूं जिनकी जिम्मेदारी मैंने उठाई है. मैं बहुत ज्यादा पैसा वाला तो नहीं हूं, लेकिन ये कर रहा हूं. ऐसे में बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस और चैनल्स को कुछ करना चाहिए."