लॉकडाउन में पटना की पुलिसिंग लॉक हो गयी, एक करोड़ की चोरी के बाद अब BJP नेता के घर की सफाई कर डाली

लॉकडाउन में पटना की पुलिसिंग लॉक हो गयी, एक करोड़ की चोरी के बाद अब BJP नेता के घर की सफाई कर डाली

PATNA : लॉकडाउन में राजधानी पटना की पुलिसिंग लॉक हो गयी है. अपराधी पुलिस को चैलेंज करते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस उसे रोक पाने में असफल साबित हो रही है. 

लॉकडाउन में पटना में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. एक करोड़ की चोरी के बाद अब लगातार दूसरे दिन चोरी की बड़ी घटना को शातिरों ने अंजाम दिया है. चोरों ने इस बार बीजेपी नेता और सीआरपीएफ की असिस्टेंट कमांडेंट के घर को निशाना बनाया है. 

घटना सोमवार की देर रात रामनगरी मोड़ के श्यामल अस्पताल के पास आंबेडकर पथ की है. जहां शातिरों ने दो अपार्टमेंट में चोरी को वारदात को अंजाम दिया है. महावीर इन्कलेव स्थित तीन फ्लैटों से 60 लाख की ज्वेलरी और कैश की चोरी कर ली. वहीं बगल के अपराजिता अपार्टमेंट के भी तीन फ्लैट को भी निशाना बनाया, लेकिन वहां से चोर कुछ भी चोरी नहीं कर सके. मामले की जानकारी मिलते ही राजीवनगर थानेदार निशांत सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं. मंगलवार दोपहर तक अपार्टमेंट और आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला औऱ उसके आधार पर चार संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.  

बताया जा रहा है कि महावीर इन्क्लेव का  102 नंबर फ्लैट असिस्टेंट कमांडेंट किरण सिंह का है, जहां से शातिरों ने 50 लाख से अधिक के गहने और कीमती सामान की चोरी कर ली. फ्लैट नंबर 401 बीजेपी नेता और फ्लैट 102 राजद नेता का है. जहां एक साल के अंदर दूसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. बीजेपी नेता के घर से पैसे, गहने, घड़ी, जूते के साथ ही साथ चोर कपड़े भी ले गए हैं. दोनों ही अपार्टमेंट को एक ही गैंग के शातिरों  ने निशाना बनाया है.