लॉकडाउन में हुई पूर्व CM के बेटे की शादी, कहा-माफ कर दीजिए कोरोना के चलते सबको नहीं बुला पाया...

लॉकडाउन में हुई पूर्व CM के बेटे की शादी, कहा-माफ कर दीजिए कोरोना के चलते सबको नहीं बुला पाया...

DESK : देश में कोरोना के कहर को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच शुक्रवार को एक VVIP शादी हुई. कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल  कुमारस्वामी की शादी आज पूर्व मंत्री एम कृष्णप्पा की पोती रेवती से के साथ संपन्न हुई. 

इस दौरान पूर्व सीएम ने अपने समर्थकों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किए बिना अपने घरों से आशीर्वाद दीजिए. अपने संदेश में उन्होंने कहा कि ‘मेरे बेटे की शादी 17 अप्रैल को रामनगर में तय हुई थी. हमने बड़े पैमाने पर एक भव्य शादी समारोह के लिए तैयारियां की थीं. हालांकि, सरकार और WHO के  कोरोनावायरस के लिए दिए गए दिशा निर्देशों की वजह से हमें ये तैयारियां टालनी पड़ीं. मैं एक बार फिर अपने शुभचिंतकों से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि मैं आप सभी को इस शादी समारोह में आमंत्रित करना चाहता था, लेकिन अब इस स्थिति में यह समारोह सीमित सदस्यों के साथ अपने घर पर ही करना पड़ेगा. कृपया मुझे माफ कर दें.. इसके साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि आने वाले दिनों में सबकुछ ठीक हो जाएगा तो वे रिसेप्शन देंगे और सभी को बुलाएंगे.'

बता दें कि इस समारोह का आयोजन फार्म हाउस में किया गया था. हालांकि शादी का फोटो और वीडियों सामने आने के बाद इसपर सियासी घमासान भी शुरू हो गया है. राज्य के डिप्टी सीएम ने सीएन अश्वथनारायण ने कहा कि  'मैंने रामनगर के डिप्टी कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है. मैं SP से बात करूंगा, हमें कार्रवाई करने की आवश्यकता है नहीं तो यह व्यवस्था का मजाक उड़ाना साबित होगा.'