बिग बॉस विनर ने लॉकडाउन में ही रचाई शादी, 4 लोगों की मौजूदगी में लिए फेरे

बिग बॉस विनर ने लॉकडाउन में ही रचाई शादी, 4 लोगों की मौजूदगी में लिए फेरे

DESK : बिग बॉस विनर ने लॉकडाउन में ही शादी कर ली है. बिना बैंड बाजा और बारात के ही चार लोगों की मौजूदगी में बिग बॉस 2 और एमटीवी रोडीज 5 के विनर आशुतोष कौशिक ने दुल्हनियां अर्पिता से साथ 7 फेरे लिए.

सहारनपुर के रहने वाले आशुतोष कौशिक की शादी अलीगढ़ की अर्पिता के साथ नोएडा सेक्टर-100 स्थित उनके घर पर बेहद सादगी से हुई. इसके साथ ही कोरोना महामारी से लड़ाई के लिए आशुतोष ने  शादी में खर्च होने वाले पैसे पीएम केअर्स फंड में दिए. 

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के पहले ही आशुतोष का रिश्ता अलीगढ़ की अर्पिता से तय हो गया था. शादी की तारीख 26 अप्रैल को तय हुई थी.  लेकिन इसी बीच कोरोना का कहर आ बरपा और देश में लॉकडाउन हो गया. लेकिन आशुतोष ने डेट को आगे खिसकाने की बजाय कम लोगों की मौजूदगी में सादगी से घर में ही शादी करने का फैसला किया. जिसके बाद दोनों सादगी के साथ शादी के बंधन में बंध गए. बता दे कि आशुतोष कौशिक एक वक्त टीवी का बड़ा नाम थे. बिग बॉस 2 और एमटीवी रोडीज 5 के विनर रह चुके हैं. इसके साथ ही आशुतोष लाल रंग, जिला गाजियाबाद, भड़ास, शॉर्टकट रोमियो और किस्मत लव पैसा दिल्ली जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इन दिनों आशुतोष ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हैं.