लॉकडाउन में फाइनेंस कर्मी को अपराधियों ने मारी गोली, 5.91 लाख रुपये की लूटकर फरार

लॉकडाउन में फाइनेंस कर्मी को अपराधियों ने मारी गोली, 5.91 लाख रुपये की लूटकर फरार

SUPAUL :  बिहार में कोरोना महामारी के बीच बढ़ती आपराधिक घटनाएं भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं. 3 दिनों के लिए घोषित लॉकडाउन के बीच सुपौल में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. एक फाइनेंस कर्मी को गोली मारने के बाद 5.91 लाख रुपये की लूटकर क्रिमिनल फरार हो गए. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात सुपौल जिले के सदर थाना इलाके की है. जहां भेलाही इलाके के पास अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. एक फाइनेंस कर्मी को गोली मारने के बाद क्रिमिनल 5.91 लाख रुपये की लूटकर फरार हो गए. घायल व्यक्ति की पहचान LNT फाइनेंस कंपनी का स्टाफ सोनू कुमार के रूप में की गई है, जो पैसा कलेक्शन कर सुपौल लौट रहा था. इस दौरान उसे बाइक सवार 2 हथियारबंद अपराधियों ने गोली मार दी. मिली जानकारी के मुताबिक फाइनेंस कर्मी पैसे लेकर जा रहा था. इस दौरान अपराधियों ने उसे घेरकर रुपये लूट लिए. जब फाइनेंस कर्मी ने उन्हें रोकना चाहा तो क्रिमिनलों ने उसे गोली मार दी.


वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है. सुपौलके सदर डीएसपी विद्यासागर ने बताया कि जख्मी सोनू कुमार पंडित को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मामले की तहकीकात की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.