लॉकडाउन में घुड़सवारी करने निकले जनाब,पुलिस ने ऐसे पहुंचा दिया हवालात

लॉकडाउन में घुड़सवारी करने निकले जनाब,पुलिस ने ऐसे पहुंचा दिया हवालात

DESK :  सरकार दिन-रात एक कर के कोरोना की बीमारी खत्म करने में जुटी है. वही कुछ लोग समझने को तैयार नहीं. कुछ लोगों को तो सिर्फ बहाना चाहिए घर से बहार निकलने का. सामान्य दिनों में भले वो दिन-रात निठाले घर में बैठे रहते हों पर आज उन्हें घर से बहार जाना है. घर से बहार निकलने के लिए उनके पास बहनों की कोई कमी नहीं है. इन लोगों ने पुलिस और प्रशासन के नाक में दम कर रखा है. शायद “लातों के भूत बातों से नहीं मानते” वाली कहावत इन्ही लोगों के लिय बनी है.  


कोरोना वायरस से बचने के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है.  घर का रासन और दवाइयों जैसे जरुरी सामानों को घर तक पहुंचने की व्यस्था उत्तर प्रदेश की सरकार ने कर रखी  है. इसके बावजूद भी कुछ लोग नहीं मान रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर से एक खबर आई है जिसे सुन कर आप भी हैरान हो जाएंगे. यहां एक युवक को पुलिसवाले उस समय देखकर हैरान रह गए जब वह युवक लॉकडाउन में ही घुड़सवारी करने के लिए निकला.पहले तो कुछ पुलिसवाले उसे पागल समझ रहे थे. हालांकि वह पागल नहीं था. वहां तैनात सिपाही कुलदीप ने बताया कि “ पहले वो इस युवक को पागल समझा पर थोड़ी देर में उन्हें ये एहसास हो गया की युवक पागल नहीं है क्योंकि बाद में युवक घोड़े को अजीब तरीके नचाने और करतब दिखाने लगा."   


युवक को जब पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी बताई. दरअसल, वह किसी स्थानीय नेता के यहां काम करता है. और वह भूलवश घुड़सवारी करने निकल पड़ा था. हालांकि पुलिस ने उसे घोड़े सहित कोतवाली भेज दिया.