PATNA : बिहार में शनिवार को कोरोना के 15 नए केस सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 481 हो गई है। शनिवार को एनएमसीएच में एक मरीज की भी मौत हो गई। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन के तीसरे चरण में बिहारवासियों को राहत मिलने जा रही है।अब 17 मई तक जारी रहने वाले लॉकडाउन में बिहार के 33 जिलों को राहत मिलेगी। इस दौरान कई सेवाओं में ढील देने का फैसला सरकार ने लिया है।
बिहार में पांच जिले रेड, 20 ऑरेंज और 13 जिले ग्रीन जोन में शामिल हैं। इस प्रकार बिहार के 33 जिलों में ज्यादा रियायत मिलेगी। वहीं इ-कॉमर्स कंपनियां अब ग्रीन और ऑरेंज जोन वाले क्षेत्रों में गैर जरूरी सामान की बिक्री कर सकेंगी, पर रेड जोन में सिर्फ जरूरी सामान को बेचने की इजाजत होगी। मतलब अब जिन क्षेत्रों में संक्रमण के मामले नगण्य हैं, वहां मोबाइल, फ्रीज जैसी चीजें भी इ-कॉमर्स कंपनियों से मंगाया जा सकता है।शनिवार को गृह मंत्रालय ने साफ किया कि ग्रीन व ऑरेंज जोन में हेयर कटिंग सैलून खुलेंगे।
देशभर के जिलों को ‘रेड, ऑरेंज व ग्रीन जोन’ में बांटा गया है। इसी आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में गतिविधियों की अनुमति मिली है। विशेष ट्रेनों को छोड़ अन्य ट्रेनें, उड़ानें, स्कूल-कॉलेज, शॉपिंग मॉल अभी बंद ही रहेंगे़ रेड जोन (कंटेमेंट के बाहर) के शहरी क्षेत्रों में 33 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ निजी कार्यालयों में कामकाज होगा। सरकारी दफ्तरों को लेकर गाइलाइन पहले ही जारी की जा चुकी है। रेड जोन के ग्रामीण क्षेत्रों में शॉपिंग मॉल को छोड़ कर सभी दुकानें खुलेंगी। ग्रीन जोन में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ बस व डिपो के संचालन की अनुमति होगी। महिला जनधन खाताधारकों के खातों में 500 रुपये की सरकारी सहायता की दूसरी किस्त सोमवार से मिलनी शुरू हो जायेगी।