DESK : सलमान खान के बेहद करीब रहे उनके भतीजे अब्दुल्ला खान का सोमवार की देर रात दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया है, जिनके बाद से सलमान खान बेहद दुखी हैं. अपने भतीजे के मौत की खबर सलमान खान ने ट्वीट कर दी थी.
अब,सलमान अपने भतीजे अब्दुल्ला के अंतिम संस्कार में न पहुंच पाने के कारण दुखी हैं. बताया जा रहा है कि सलमान सहित उनका पूरा परिवार लॉकडाउन के कारण अब्दुल्ला के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए हैं. खबर के मुताबिक सलमान खान अपने परिवार के साथ पनवेल फार्महाउस में हैं. लॉकडाउन के ऐलान होने के बाद वह पूरे परिवार के साथ पनवेल वाले फार्महाउस में क्वारंटाइन हो गए थे.
जिसके कारण वे भतीजे के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाए. दरअसल, अब्दुल्ला ने इंदौर में दम तोड़ा है. ऐसी स्थिति में वहां जाना सलमान खान के लिए मुमकिन न था. सलमान खान को अंतिम में अब्दुल्ला से न मिल पाने का मलाल है. इसकी जानकारी देते हुए सलमान के मैनेजर ने बताया कि अब्दुल्ला को दिल का दौरा पड़ा, उन्हें लंग इंफेक्शन भी था. सलमान पनवेल के फार्महाउस में हैं, इसलिए वे ट्रैवल नहीं कर सकते. अब्दुल्ला के अंतिम संस्कार में वह इंदौर नहीं जा पाए. लेकिन सलमान बाद में इंदौर जाकर अब्दुल्ला के परिवार से मिलेंगे. बता दें कि अब्दुल्ला सलमान के बुआ के बेटे के बेटे थे और दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग थी.