लॉकडाउन के बीच शराब की दुकान खोलने की तैयारी, खट्टर सरकार ने राजस्व नुकसान का रोया रोना

लॉकडाउन के बीच शराब की दुकान खोलने की तैयारी, खट्टर सरकार ने राजस्व नुकसान का रोया रोना

CHANDIGARH : कोरोना वायरस के कारण देश भर में जारी लॉकडाउन के बीच हरियाणा में शराब की दुकानें खुल सकती हैं। हरियाणा की खट्टर सरकार ने राजस्व नुकसान का हवाला देते हुए राज्य में शराब की दुकानें खोलने का प्रस्ताव रखा है। सर्वदलीय बैठक में सरकार की तरफ से यह प्रस्ताव रखा गया है और सभी दलों से इस पर राय मांगी गई है। 


आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया था उसके बावजूद हरियाणा में शराब की दुकानें खुली रहीं। मीडिया में लगातार खबरें चलने के बाद आखिरकार खट्टर सरकार बैकफुट पर आई और शराब की दुकानें बंद कर दी गयी। लेकिन अब एक बार फिर से हरियाणा सरकार राजस्व को हो रहे नुकसान का हवाला देकर शराब की दुकानें खोलने की तैयारी में है। 


लॉकडाउन बीच हरियाणा में शराब के ठेके खुले रहने के कारण खट्टर सरकार की चौतरफा आलोचना हुई थी लेकिन आलोचना के बावजूद हरियाणा में एक बार फिर से शराब की दुकानें खोलने की तैयारी चल रही है।