SUPAUL: Lockdown का पालन कराने पहुंची पुलिस टीम पर दुकानदारों ने हमला बोल दिया। इस दौरान हुई पत्थरबाजी में पुलिस वैन का ड्राइवर घायल हो गया। वही पुलिस की पिटाई से एक ई-रिक्शा चालक भी बुरी तरह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और दुकानदारों के बीच हुई झड़प के बाद मौके पर पहुंचे एसडीओ ने कहा कि पुलिस टीम पर हमला करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल स्टेशन चौक पर फुटकर दुकानदारों की भारी भीड़ के कारण उनकी दुकानों को बंद कराने के लिए पुलिस की टीम पहुंची थी। जिसका फुटकर दुकानदारों ने विरोध किया। इस दौरान पुलिस की पिटाई से एक ई-रिक्शा चालक घायल हो गया। जिसके बाद दुकानदारों का गुस्सा पुलिस पर फुट पड़ा। दुकानदारों ने इस दौरान पुलिस की टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी और पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की।
इस दौरान पुलिस वैन का ड्राइवर घायल हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस लाइन पुलिस की टीम ने फुटकर दुकानदारों को खदेड़ कर भगाया। घटनास्थल से पुलिस ने भारी मात्रा में ईंट और पत्थर बरामद किया है। जिससे लगता है कि पुलिस पर हमले की तैयारी पहले से ही थी। घटना के संबंध में एसडीओ सदर मनीष कुमार ने बताया कि बाजार बंद करने का समय हो गया था इसके बावजूद फुटकर दुकान अपनी-अपनी दुकाने लगाकर बैठे थे। जब पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची तब उन पर पत्थरबाजी की गयी। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम पर हमला करने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।