CM योगी ने लिया बड़ा फैसला, लॉकडाउन में तोड़फोड़ और हमला करने वालों की संपत्ति होगी जब्त

CM योगी ने लिया बड़ा फैसला, लॉकडाउन में तोड़फोड़ और हमला करने वालों की संपत्ति होगी जब्त

DESK: यूपी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. लॉकडाउन को लेकर समीक्षा बैठक हो रही थी. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेडिकल टीम और स्वच्छता कर्मियों पर हमला करने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों से इसकी वसूली की जाएगी. अगर जिन्होंने पैसा नहीं दिया उनकी संपत्ति को जब्त कर ली जाएगी

कोरोना बीमारी छिपाने वाले पर भी होगी कड़ी कार्रवाई

सीएम योगी ने  कहा कि हमला करने वाले दोषियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम और अन्य  आईपीसी धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी. उपद्रवी तत्वों द्वारा तोड़-फोड़ और नुकसान की भरपाई के लिए उनसे वसूली की जाएगी. भरपाई न करने पर उनकी संपत्ति ज़ब्त कर ली जाएगी. कोरोना वायरस के संक्रमण को छुपाने या जानबूझकर न बताने वाले लोगों को चिन्हित कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.


पहले भी वसूल चुके हैं पैसा

बता दें कि कई जगहों पर यूपी में मेडिकल टीम और पुलिस पर हमला हो रहा है. इसके बाद सीएम योगी ने कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. बता दें कि जब एनआरसी और सीएए को लेकर विरोध और यूपी में तोड़फोड़ हो रहा था तो उस समय भी क्षति का वसूली करने का आदेश दिया गया था और सरकार ने वसूली भी कर ली थी. एक बार फिर इस तरह का आदेश यूपी में दिया गया है.