लॉकडाउन में शादी करने के लिए युवक ने 850 KM चलाया साइकिल, पुलिस ने सपनों पर फेरा पानी

लॉकडाउन में शादी करने के लिए युवक ने 850 KM चलाया साइकिल, पुलिस ने सपनों पर फेरा पानी

DESK: लॉकडाउन में शादी करने के लिए युवक ने 850 किमी साइकिल चलाया, लेकिन उसके बाद भी वह शादी नहीं कर पाया. पुलिस ने युवक को क्वॉरेंटाइन कर दिया और उसकी शादी नहीं हो पाई. यह मामला यूपी के बलरामपुर का है.


लुधियाना से चला साइकिल से

बताया जा रहा है कि युवक महाराजगंज जिले के पिपरा के रसूलपुर गांव का रहने वाला है. वह पंजाब के लुधियाना में काम करता था, लेकिन लॉकडाउन के कारण वह फंस गया.  उसने घर आने के लिए साइकिल से ही घर चल दिया. लेकिन वह जैसे ही बलरामुर पहुंचा उसको पुलिस ने पकड़ लिया और उसको क्वॉरेंटाइन कर दिया. युवक छोड़ने की गुहार लगाता रहा. लेकिन पुलिस ने एक न सुनी. 

नहीं हो पाई शादी

शादी का दिन जब नजदीक आया तो वह मजबूरी में ही साइकिल से घर आ रहा था, लेकिन पुलिस ने उसके शादी के सपने को तोड़ दिया. शादी के लिए उसने 850 किमी का सफर साइकिल से तय किया था. फिर भी उसकी शादी नहीं हो पाई. सोनू साथ में तीन उसके दोस्त भी आ रहे थे. जैसे ही वह बलरामपुर पहुंचे उनको पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक दिया. जिसके कारण उसकी शादी नहीं हो पाई.