1st Bihar Published by: Updated Mon, 13 Apr 2020 01:31:03 PM IST
- फ़ोटो
JAMSHEDAPUR: एक शख्स से एक युवक ने बताया है कि फिर से लॉकडाउन बढ़ने वाला है. इसके बाद उससे घर में ही हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई. यह घटना परसूडीह के मकदमपुर की है.
फल बेचता था शख्स
घटना बताया जा रहा है कि जिस शख्स की मौत हुई वह स्टेशन रोड में ठेले पर फल बेचता था, लेकि लॉकडाउन के कारण उससे घर में रहना पड़ता था. जिससे कमाई बंद हो गया था और परेशान रहता था. पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस दी. पुलिस पहुंची और शव को एमजीएम हॉस्पिटल लेकर गई. ब्लड सैंपल कोरोना टेस्ट को लेकर लिया गया है. रिपोर्ट आने तक शव को हॉस्पिटल में ही रखा जाएगा.
लॉकडाउन में आर्थिक स्थिति हो गई थी खराब
मृतक के दामाद मो. नसीम ने बताया कि उनके ससुर की मौत हार्ट अटैक से हुई. शाम को किसी ने उनसे आकर कह दिया कि लॉकडाउन बढ़ने वाला है. उसके बाद ही अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई. मृतक की पांच बेटियां और एक बेटा है. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. बता दें कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ाने की चर्चा हो रही है.