New Year Puja Patna : नए साल के पहले दिन पटना के मंदिरों में उमड़ेगा आस्था का सैलाब, महावीर मंदिर और इस्कॉन में विशेष इंतजाम

नए साल के पहले दिन पटना में आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। महावीर मंदिर, इस्कॉन मंदिर और गौड़ीय मठ में विशेष पूजा, आरती और दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने वाली है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 31 Dec 2025 07:35:34 AM IST

New Year Puja Patna : नए साल के पहले दिन पटना के मंदिरों में उमड़ेगा आस्था का सैलाब, महावीर मंदिर और इस्कॉन में विशेष इंतजाम

- फ़ोटो

New Year Puja Patna : नए साल के पहले दिन राजधानी पटना के प्रमुख मठ-मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ने को तैयार है। हर साल की तरह इस बार भी 1 जनवरी को हजारों श्रद्धालु वर्ष की शुरुआत भगवान के दर्शन से करने के लिए मंदिरों का रुख करेंगे। इसे देखते हुए मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर, बुद्धमार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर और मीठापुर स्थित श्री गौड़ीय मठ में विशेष पूजा-अर्चना, कीर्तन और महाप्रसाद की व्यवस्था की गई है।


सुबह 5 बजे खुलेगा महावीर मंदिर का पट

पटना जंक्शन स्थित प्रसिद्ध महावीर मंदिर का पट नए साल के पहले दिन सुबह 5 बजे से ही भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। मंदिर प्रबंधन को उम्मीद है कि इस बार श्रद्धालुओं की संख्या पिछले वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए दर्शन की व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए जीपीओ गोलंबर से लेकर महावीर मंदिर तक बैरिकेडिंग की गई है। दर्शनार्थियों को जीपीओ गोलंबर से ही कतार में प्रवेश कराया जाएगा, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।


महावीर स्थान न्यास समिति के सचिव सायण कुणाल ने बताया कि भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए अयोध्या से अतिरिक्त पुजारियों को बुलाया गया है। इससे पूजा-अर्चना और दर्शन की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सकेगी। मंदिर के बाहर नैवेद्यम के लिए तीन अतिरिक्त काउंटर भी खोले जा रहे हैं, ताकि भक्तों को प्रसाद लेने में परेशानी न हो।


31 दिसंबर की रात से ही लगी कतार

हनुमान भक्तों का उत्साह इस कदर है कि 31 दिसंबर की रात 10 बजे से ही श्रद्धालु कतार में लगने लगे थे। मंदिर प्रबंधन के अनुसार 30 दिसंबर को ही दर्शनार्थियों की संख्या 50 हजार को पार कर गई थी। वहीं, 1 जनवरी को यह संख्या 4 लाख से अधिक होने का अनुमान है। सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर पुलिस बल, स्वयंसेवक और मंदिर कर्मी लगातार मुस्तैद रहेंगे। मेडिकल सहायता, पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की भी व्यवस्था की गई है।


इस्कॉन मंदिर में विशेष आरती और कीर्तन

बुद्धमार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर में भी नए साल को लेकर खास तैयारियां की गई हैं। मंदिर का द्वार सुबह साढ़े चार बजे पहली आरती के लिए आधे घंटे के लिए खोला जाएगा। इसके बाद सुबह 7 बजे से आम भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर खुल जाएगा। इस्कॉन से जुड़े नंदगोपाल दास ने बताया कि नए साल के अवसर पर वृंदावन से विशेष कीर्तन मंडली को बुलाया गया है, जो भक्तों को संकीर्तन के माध्यम से भक्ति रस में सराबोर करेगी। मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। सुरक्षा के साथ-साथ भक्तों की सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा गया है। स्वयंसेवक श्रद्धालुओं को कतार में लगने और दर्शन में सहयोग करेंगे।


गौड़ीय मठ में कीर्तन और महाप्रसाद

मीठापुर स्थित श्री गौड़ीय मठ मंदिर में भी नए साल के पहले दिन भव्य आयोजन होंगे। यहां सुबह 5 बजे मंगला आरती के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। इसके बाद कृष्ण कीर्तन, कथा पूजा और युवा भक्तों की गोष्ठी कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। दर्शनार्थियों के बीच महाप्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। मठ प्रबंधक भक्ति रसमय रस सार महाराज ने बताया कि भक्तों की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। साफ-सफाई, भीड़ प्रबंधन और प्रसाद वितरण के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।


आस्था और उम्मीद के साथ नए साल की शुरुआत

कुल मिलाकर, नए साल के पहले दिन पटना के मंदिरों में भक्ति, श्रद्धा और उल्लास का माहौल रहेगा। श्रद्धालु भगवान से सुख, शांति और समृद्धि की कामना करेंगे। मंदिरों में की गई ये व्यवस्थाएं यह सुनिश्चित करेंगी कि भक्तजन शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में दर्शन कर सकें और नए वर्ष की शुरुआत आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ कर सकें।