लॉकडाउन में पत्नी रह गई मायके में, गम में पति ने कर ली सुसाइड

1st Bihar Published by: Updated Thu, 09 Apr 2020 06:11:49 PM IST

लॉकडाउन में पत्नी रह गई मायके में, गम में पति ने कर ली सुसाइड

- फ़ोटो

DESK: एक शख्स की पत्नी मायके गई हुई थी, लेकिन अचानक कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर देश में लॉकडाउन हो गया. पत्नी मायके में ही फंस गई. घर पर रहा शख्स परेशान रहने लगा. अंत में वह पत्नी के गम में सुसाइड कर लिया. घटना यूपी के गोंडा की है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक राकेश सोनी कॉल कर रोज पत्नी से बात करना था, लेकिन फिर भी वह तनाव में रहता था. अचानक उसने घर का दरवाजा बंदकर फांसी लगा दी. घर पर उसके साथ में मां और पिता  मौजूद थे. 

फांसी के फंदे पर लटका देखा तो मां-पिता के होश उड़ गए. उनके ये उम्मीद नहीं थी की पत्नी के नहीं रहने के कारण बेटा सुसाइड कर लेगा. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि राकेश की पत्नी अपने माता-पिता के घर गई थी. जिसके कारण वह तनाव में था और उसने सुसाइड की है.