लॉकडाउन के बीच कोरोना वारियर्स बने बैंककर्मी, सुशील मोदी बोले- बैंकिंग सेवा जारी रहेगी

लॉकडाउन के बीच कोरोना वारियर्स बने बैंककर्मी, सुशील मोदी बोले- बैंकिंग सेवा जारी रहेगी

PATNA : देशभर में लॉक डाउन के बीच सभी बैंक खुले हुए हैं. बिहार में भी बैंक सेवाएं पहले की तरह ही चल रही हैं. लॉक डाउन के बीच बैंक कर्मी कोरोना वायरस के तौर पर उभर कर सामने आए हैं. बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बैंक कर्मियों की तरफ से दी जाने वाली सेवा सराहनीय है.


सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य में कार्यरत बैंक की सभी शाखाएं लॉक डाउन में पूर्व की तरह अपनी सेवा प्रदान कर रही हैं. हालांकि कई जिलों में गलतफहमी की वजह से बैंक शाखाओं को एक-दो दिन बंद कर दिया गया था. लेकिन अब उसे फिर से बहाल कर दिया गया है. पूरे राज्य में बैंक की सेवा अवधि 10:00 से 2:00 तक सीमित किया गया है.


इतना ही नहीं सुशील कुमार मोदी ने यह भी कहा है कि राज्य में 17,000 बैंक मित्रों के जरिए ग्राहक सेवा केंद्र भी अपनी सेवाएं उपलब्ध कराते रहेंगे. बैंकिंग सेवाओं को लॉक डाउन से अलग रखा गया है. इस लिहाज से बिहार में ग्राहकों को कोई परेशानी नहीं होगी. सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य सरकार की तरफ से कोरोना संकट के बीच लाभार्थियों को सीधे डीबीटी के माध्यम से मदद की राशि भेजी जानी है. ऐसे में बैंकों की भूमिका बड़ी हो जाती है कि सीएम ने राज्य की जनता को आश्वस्त किया है कि बिहार में कैट की कोई कमी नहीं है. एटीएम भी पहले की तरह खुले हुए हैं, हालांकि उन्होंने आप लोगों से डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने की अपील भी की है.