LoC पर पाकिस्तान ने किया सीज फायर का उल्लंघन, गोलीबारी में तीन जावन शहीद पांच घायल

1st Bihar Published by: Updated Thu, 01 Oct 2020 03:20:32 PM IST

LoC पर पाकिस्तान ने किया सीज फायर का उल्लंघन, गोलीबारी में तीन जावन शहीद पांच घायल

- फ़ोटो

JAMMU : पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की दो घटनाओं को अंजाम दिया गया  जिसमें तीन जवान शहीद  और पांच  जवान घायल हुए हैं. इसकी जानकारी श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने दी है. उन्होंने बताया कि आज सुबह कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लघन करते हुए  सीमा पार से मोर्टार दागे गए  और अन्य हथियारों से गोलीबारी की.’’


पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तान की सेना पिछले पांच दिनों से पुंछ में बस्तियों को निशाना बना रही है. सीमा पार से बस्तियों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी और मोर्टार के गोले दागे जा रहे है. मंगलवार को हुए गोलेबारी में कई जानवर घायल हो गए थे. 


सिर्फ  सितंबर महीने  में 47 बार पाकिस्संतान की तरफ से संघर्स  विराम समझौते का उल्लंघन कियागया है.  इससे पहले राजौरी के केरी सेक्टर में भी पाकिस्तानी सेना ने दो सितंबर को संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया था और इस दौरान एक जेसीओ शहीद हुए थे .