1st Bihar Published by: Updated Sat, 09 Jan 2021 03:48:11 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI :चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद से मिलने के लिए आज राज्यसभा सदस्य प्रेमचंद गुप्ता, पूर्व विधायिका मंगीता देवी और आरजेडी नेता सैयद फैसल रांची पहुंचे. जहां उन्होंने रिम्स में इलाजरत लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की.
इस दौरान दोनों नेताओं ने उनकी तबीयत की जानकारी ली और फिर बिहार की राजनीति पर चर्चा की गई. बता दें कि शनिवार का दिन राजद सुप्रीमो से मुलाकात का दिन है.शनिवार की दोपहर 12 बजे शिवहर के राजद के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रहे सैयद फैसल अली और राज्यसभा सदस्य प्रेमचंद गुप्ता लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे.
जहां पुलिस बल द्वारा जांच के बाद उन्हें वार्ड के अंदर जाने दिया.तीन घंटे तक तीनों नेताओं के बीच बातचीत हुई और फिर राज्यसभा सदस्य प्रेमचंद गुप्ता, मंगीता देवी और आरजेडी नेता सैयद फैसल बाहर निकल गए.
बता दें कि लालू प्रसाद यादव इन दिनों रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती है. जैल मैनुअल के अनुसार शनिवार का दिन मुलाकातियों का होता है और इस दिन तीन लोग उनसे मुलाकात कर सकते हैं.