LJP विधायक ने JDU की तरफ एक और कदम बढ़ाया, राजकुमार सिंह ने सीएम नीतीश से की मुलाकात

1st Bihar Published by: Updated Thu, 28 Jan 2021 01:43:19 PM IST

LJP विधायक ने JDU की तरफ एक और कदम बढ़ाया, राजकुमार सिंह ने सीएम नीतीश से की मुलाकात

- फ़ोटो

PATNA : 3 दिन पहले अचानक से जेडीयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री अशोक चौधरी के घर पहुंचने वाले एलजीपी विधायक राजकुमार सिंह आज सीएम नीतीश कुमार से मिलने उनके सरकारी आवास पहुंचे हैं. जहां नीतीश कुमार से एलजेपी विधायक ने मुलाकात की है. विधानसभा चुनाव में एलजेपी को 1 सीट पर जीत हासिल हुई थी, उस पर राजकुमार सिंह ही चुनकर विधानसभा पहुंचे थे. बेगूसराय के मटिहानी विधानसभा इलाके से राजकुमार सिंह विधायक हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी इस मुलाकात को जेडीयू के तरफ उनका बढ़ता हुआ कदम बताया जा रहा है. बता दें कि 3 दिन पहले जब अशोक चौधरी के घर पर एलजेपी विधायक पहुंचे थे उसी वक्त इस बात के सियासी संकेत मिल गए थे कि चिराग पासवान के इकलौते विधायक पर जेडीयू ने निशाना लगा दिया है और अब राजकुमार सिंह जिस तरह सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे हैं उसके बाद यह बात पक्के तौर पर कही जा सकती है कि नीतीश का तीर निशाने पर लगा है.

एक पुस्तक विमोचन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक राजकुमार सिंह मंत्री अशोक चौधरी के सरकारी आवास पर पहुंचे थे और उन्होंने उस दिन कहा था कि बिहार में एनडीए के नेता नीतीश कुमार हैं. चिराग पासवान के इकलौते विधायक ने अपने इस बयान से साफ कर दिया था कि वह आगे किस तरफ कदम बढ़ाने जा रहे हैं.


बता दें कि बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी के इकलौते विधायक राजकुमार सिंह सोमवार को एक किताब के विमोचन समारोह के बहाने जेडीयू नेता और राज्य सरकार में मंत्री अशोक चौधरी के घर पहुंच गये थे. किताब का विमोचन होने के बाद मीडिया ने घेरा और पूछा कि क्या वे जेडीयू के साथ आ गये हैं तो लोजपा के विधायक बोले- “हम एनडीए के साथ हैं. हम शुरू से ही एनडीए के साथ हैं. बिहार में एनडीए का मतलब नीतीश कुमार और केंद्र में एनडीए का मतलब नरेंद्र मोदी. हम इन्हीं दोनों के साथ हैं.”