PATNA : 4 दिन पहले तक लोक जनशक्ति पार्टी में बड़ी टूट का दावा करने वाले केशव सिंह अब पार्टी से निष्कासित है. लेकिन चिराग पासवान और उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ नया दांव आजमाने से केशव बाज नहीं आ रहे हैं. अब केशव सिंह ने एलजेपी के कैंडिडेट रह चुके अमर आजाद के खिलाफ आई आर दर्ज कराई है.
दरअसल विधानसभा चुनाव की समीक्षा बैठक के बाद केशव सिंह ने बगावती तेवर अपनाते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे, बाद में उन्होंने यह भी कहा कि चिराग पासवान भले ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं लेकिन एलजेपी में एक बड़ी टूट होने वाली है. जिसमें पार्टी के कई सांसद भी शामिल होंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ की गई टिप्पणी के बाद एलजेपी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. लेकिन अब केशव सिंह ने वहां से विधानसभा चुनाव लड़ चुके एलजेपी कैंडिडेट अमर आजाद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है. केशव सिंह ने कहा है कि अमर आजाद ने उन्हें फोन किया और धमकी दी है. अमर आजाद पर भीम आर्मी और नक्सलियों से जुड़े होने का आरोप केशव सिंह ने लगाया है.
केशव सिंह की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद फर्स्ट बिहार ने अमर आजाद से बात की है. अमर आजाद ने कहा है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. पार्टी से जुड़े होने के कारण उन्होंने केशव सिंह से बातचीत जरूर की लेकिन धमकी देने का आरोप बेबुनियाद है.