LJP सांसदों की बैठक में नीतीश सरकार का विरोध, चिराग के साथ दिखाया कमिटमेंट

LJP सांसदों की बैठक में नीतीश सरकार का विरोध, चिराग के साथ दिखाया कमिटमेंट

PATNA :  बिहार विधानसभा चुनाव में 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही लोक जनशक्ति पार्टी ने सीएम नीतीश को एक और बड़ा झटका दिया है. दिल्ली में लोजपा सांसदों की बैठक में सीएम नीतीश के कामों का जमकर विरोध हुआ है. वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बिहार के लिए किये गए कामों की एलजेपी सांसदों ने जमकर तारीफ है.



सांसदों के साथ बैठक में चिराग पासवान ने अपना मास्टरकार्ड खेला है. चिराग पासवान ने नड्डा को सलाह दी है कि बिहार में बीजेपी को सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. एलजेपी की इस हाईवेलवल मीटिंग में तमाम बातों पर चर्चा की गई. लोजपा सांसदों ने बिहार में पनप रहे अधिकारवाद का भी जमकर विरोध किया.


इस अहम बैठक में कोरोना, बाढ़ और पलायन के विषय पर भी नीतीश सरकार की नीतियों का विरोध किया गया. प्रधानमंत्री को कालिदास बताये जाने को लेकर जेडीयू सांसद ललन पासवान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. करीबी सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में उपस्थित सांसदों ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार ने 3 डिसमिल जमीन देने की बात कही थी लेकिन अपने इस वादे को भी नीतीश सरकार ने पूरा नहीं किया. 



बिहार प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठक में चिराग ने पहले ही यह एलान कर दिया है कि लोजपा बिहार के 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है. इस मुद्दे पर पूर्व सांसद काली पांडे ने कहा कि जेडीयू के कैंडिडेट्स के खिलाफ भी लोक जनशक्ति पार्टी को अपना उम्मीदवार उतारना चाहिए.