LJP संगठन में बड़ा फेरबदल, दलित-सवर्ण गठजोड़ बनाने की तैयारी में चिराग पासवान

LJP संगठन में बड़ा फेरबदल, दलित-सवर्ण गठजोड़ बनाने की तैयारी में चिराग पासवान

PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. लोजपा ने बिहार में नये कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही प्रधान महासचिव को भी बदल दिया है. इस फेरबदल के जरिये चिराग पासवान दलित-सवर्ण गठजोड बनाने की तैयारी में लगे हैं.


राजू तिवारी बने प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष
चिराग पासवान ने पूर्व विधायक राजू तिवारी को बिहार में पार्टी का नया कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. वैसे लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रिंस राज हैं जो चिराग पासवान के चचेरे भाई हैं. प्रिंस पासवान प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे लेकिन संगठन का काम राजू तिवारी देखेंगे. राजू तिवारी पूर्वी चंपारण के केसरिया से विधायक थे. वे चिराग के करीबी माने जाते हैं हालांकि 2020 का चुनाव वे हार गये थे.


प्रधान महासचिव भी बदले गये
चिराग पासवान ने बिहार में पार्टी का प्रधान महासचिव भी बदल दिया है. बिहार में लोजपा के प्रधान महासचिव शाहनवाज कैफी को हटा दिया गया है. उनकी जगह संजय पासवान को लोजपा का प्रधान महासचिव बनाया गया है. संजय पासवान बिहार प्रदेश लोजपा के उपाध्यक्ष थे. 


गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के बाद चिराग पासवान ने लोजपा की प्रेदश कमेटी को भंग कर दिया था. उसी समय से ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि लोजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की जा सकती है. लेकिन चिराग पासवान ने अपने चचेरे भाई प्रिंस राज को प्रदेश अध्यक्ष पद को पद से हटाने के बजाय कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति की है.