DELHI: हार्ट अटैक के बाद पिछले 2 दिनों से आईसीयू में भर्ती रामचंद्र पासवान की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। आरएमएल के डॉक्टरों के साथ-साथ मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर भी एलजेपी सांसद के इलाज में लगे हुए हैं लेकिन स्थिति अभी भी सामान्य नहीं हुई।
रामचंद्र पासवान का ब्लड प्रेशर अभी भी कंट्रोल में नहीं है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। डॉक्टरों के मुताबिक रामचंद्र पासवान के एक रक्तवाहिनी में सौ फीसदी ब्लॉकेज पाया गया है। जिसे टेंट लगाकर दूर करने की कोशिश की गई है। शुक्रवार के दिन रामचंद्र पासवान को मैक्स हॉस्पिटल शिफ्ट किए जाने का प्रयास किया गया था लेकिन उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए इसमें बड़ा खतरा है। लिहाजा राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ही मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम एलजेपी सांसद का इलाज कर रही है।
अपने छोटे भाई कि नाजुक स्थिति के बीच केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और सांसद पशुपति कुमार पारस लगातार आरएमएल में ही जमे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित कई मंत्रियों और सांसदों ने रामचंद्र पासवान के स्वास्थ्य की जानकारी ली है।