PATNA: पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में लोजपा रामविलास पार्टी के अनुसूचित जाति / जनजाति प्रकोष्ठ का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई के सांसद चिराग पासवान समेत पार्टी के कई नेता शामिल हुए। एसकेएम के मंच से कार्यकर्ताओं को चिराग पासवान ने संबोधित किया। कहा कि हमारी पार्टी को तोड़ा गया यही नहीं मेरे घर को भी खाली कराया गया। लेकिन मैं शेर का बेटा हूं किसी से डरता नहीं।
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में समाज को बांटने की कोशिश हो रही है। बिहार में समाज को बांटने वाली सरकार है। दलित-महादलित करके लोगों को बांटा गया है। लालू-नीतीश के 33 साल में दलितों का उत्थान नहीं हो सका। लोजपा रामविलास पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन के मौके पर चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला। कहा कि नीतीश कुमार बिहार के सीएम हैं पहले बिहार का हालात देखें फिर दूसरे प्रदेश के बारे में चिंता करें। बिहार को छोड़कर देशभर के भ्रमण पर निकले हैं। इधर बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब वे पुलिस को ही गोली मार रहे हैं। जो मुख्यमंत्री और गृहमंत्री की कमजोरी को दिखाता है।
चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार का बिहार पर कोई ध्यान नहीं है। स्थिति यह है कि पीड़ित परिवार से भी वे मिलना मुनासिब नहीं समझते हैं। नीतीश कुमार को दिन में भी प्रधानमंत्री का ही सपना आ रहा है। वे आए दिन पीएम बनने का सपना देखते रहते हैं। नीतीश कुमार खुद को स्वघोषित प्रधानमंत्री कहते हैं। नीतीश कुमार को अपनी व्यक्तिगत चिंता है। उन्हें अपनी पार्टी की चिंता नहीं है और ना ही गठबंधन के घटक दलों की ही चिंता है।
चिराग ने कहा कि जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कि अवहेलना होती है वहां भी वे जाते हैं उन्हें सिर्फ और सिर्फ खुद की फिक्र है। जनता से भी उन्हें कोई मतलब नहीं है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मीडिया ने चिराग पासवान से यह पूछा कि लोजपा रामविलास किसी गठबंधन का हिस्सा होगी या फिर अकेले चुनाव लड़ेगी इस सवाल का जवाब देते हुए चिराग ने कहा कि चुनाव के वक्त ही इस पर फैसला लिया जाएगा।