लोजपा प्रत्याशी रामेश्वर चौरसिया ने किया नामांकन, सासाराम सीट से लड़ रहे हैं चुनाव

लोजपा प्रत्याशी रामेश्वर चौरसिया ने किया नामांकन, सासाराम सीट से लड़ रहे हैं चुनाव

SASARAM : विधानसभा चुनाव के पहले चरण का नामांकन करने का आज आखिरी दिन है. प्रत्याशी अब नामांकन करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में सासाराम सीट से लोजपा प्रत्याशी रामेश्वर चौरसिया ने भी आज अपना नामांकन दाखिल किया है. 


आपको बता दें कि रामेश्वर चौरसिया ने भाजपा छोड़कर लोजपा का दामन थाम लिया है. रामेश्वर चौरसिया के मुताबिक भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया जिस बात से नाराज होकर उन्होंने लोजपा का साथ देने का फैसला लिया. 


गौरतलब है कि रामेश्वर चौरस‍िया बीजेपी के ट‍िकट पर नोखा व‍िधानसभा सीट से लगातार तीन बार 2000, 2005 और 2010 में जीत चुके हैं. चौरसिया नीतीश के व‍िरोधी नेता माने जाते हैं. 2015 का विधान चुनाव वो हार गए थे और इस बार उनकी नोखा सीट जेडीयू के खाते में चली गई है. इसलिए वे बीजेपी नेतृत्व से नाराज थे, अब रामेश्वर चौरसिया एलजेपी से सासाराम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.