LJP ने नीतीश को दी नसीहत, PM मोदी से स्वच्छता अभियान की सीख लें

LJP ने नीतीश को दी नसीहत, PM मोदी से स्वच्छता अभियान की सीख लें

PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी ने एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नसीहत दी है. एलजेपी की नई नसीहत बिहार में स्वच्छता अभियान की हवा निकलने के बाद आई है. लोजपा की तरफ से कहा गया है कि स्वच्छता अभियान सर्वे में बिहार के शहरों का जो परफॉर्मेंस रहा है. वह बेहद निराशाजनक और चिंताजनक है.


एलजेपी की तरफ से कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रेरणा लेनी चाहिए.  बिहार में अगर स्वच्छता अभियान को सफल बनाना है तो प्रधानमंत्री के तर्ज पर नीतीश कुमार को काम करना होगा, तभी बिहार में स्वच्छता अभियान का सपना साकार हो सकता है. लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार के परफॉरमेंस को लेकर नीतीश कुमार पर यह तंज कसा है.


आपको बता दें कि स्वच्छता अभियान सर्वेक्षण 2020 में बिहार की स्थिति बेहद पतली रही है. पटना बिहार की राजधानी है लेकिन इस रैंकिंग में सबसे निचले पायदान पर पटना का स्थान है. स्वच्छता रैंकिंग में पटना को 47 वां स्थान मिला है. नीतीश सरकार कैलाश दावों के बावजूद बिहार स्वच्छता अभियान में जिस तरह फिसड्डी साबित हुआ है. उसमें एक बार फिर जेडीयू पर पहले से आक्रामक एलजेपी को मौका दे दिया है. एजेपीने नीतीश सरकार पर फिर से तंज कसा है और यह बता दिया है कि प्रधानमंत्री की नीतियों पर नीतीश कुमार अभी काफी पीछे चल रहे हैं.