PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के अंदर ही एक दूसरे के खिलाफ चुनाव में पार्टी सुप्रीमो लड़ेंगे. एनडीए में आते ही नीतीश कुमार को खुश करने के लिए जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान खिलाफ मोर्चा खोलना शुरू कर दिया है.
मांझी ने कहा कि चिराग कहते हैं कि जहां जेडीयू के उम्मीदवार होंगे वहां उनके खिलाफ लोजपा प्रत्याशी उतारेगी. अगर यह स्थिति रही तो हम पार्टी एलजेपी के खिलाफ विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी. मांझी ने चिराग को सलाह दी है कि एनडीए में सब मिलकर लड़ेंगे तो बिहार के साथ-साथ देश के लिए भी सही होगा.
नीतीश को सीएम बनाने के लिए कुछ भी करेंगे मांझी
जेडीयू के साथ गठबंधन करने के दौरान ही जीतन राम मांझी ने कहा था कि नीतीश कुमार को सीएम बनाने के लिए वह कुछ भी करने के लिए तैयार हैं. मांझी के बयानों से अब साफ हो गया है कि वह नीतीश से पंगा लेने वाले चिराग से निपटने के लिए वह खुलकर मोर्चा संभालेंगे. बता दें कि एनडीए में अचानक मांझी के एंट्री से चिराग पासवान नाराज है. इसे चिराग पासवान नीतीश कुमार का एकतरफा फैसला मान रहे हैं. वैसे भी वह नीतीश कुमार से पहले से ही खफा है. वह चुनाव में जेडीयू उम्मीदवारों के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतार सकते है.