AURANGABD : बिहार के औरंगबाद से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रहा है। जहां पुलिस पर जानलेवा हमला किया गया। शराब की सूचना पर पुलिस लाइन होटल में छापेमारी करने पहुंची थी। हमले में दो पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं।
जिला के बारुण थाना क्षेत्र के बरवाडीह के समीप एक लाइन होटल पर शराब बिक्री की सूचना पर छापेमारी करने पुलिस पहुंची थी। जिनपर शराब के धंधेबाजों और उनके समर्थकों ने हमला कर दिया। इस घटना में दो पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। घटना 16 नवंबर की रात की बतायी जा रही है। इस मामले में बारुण थाना में पदस्थापित एसआई सचिन कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी,जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों को आरोपित बनाया गया है।
पुलिस ने इस मामले में हबसपुर गांव के हरिहर सिंह के पुत्र रौशन कुमार, हरिहर सिंह ,हरिनारायण सिंह, बरवाडीह गांव के दिनेश सिंह के पुत्र अजीत सिंह एवं विक्कु सिंह को आरोपित बनाया है। कुछ अज्ञात लोग भी आरोपित बनाए गए हैं। इन सभी पर पुलिस के कार्य में बाधा डालने ,पकड़े गये व्यक्ति को छुड़ाने एवं जान मारने की नीयत से पुलिस बल पर हमला करने का आरोप लगाया गया है।
दर्ज प्राथमिकी में एसआई सचिन कुमार ने कहा कि एसआई दीपक कुमार राय, एएसआई धर्मेंद्र कुमार यादव , चौकीदार नन्दलाल कुमार , अरुणजय कुमार एवं सुधीर कुमार सिंह के साथ शराब निर्माण व बिक्री और अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी के लिए निकले थे। मुंशी बिगहा के पास गश्ती जा रही थी। तभी गुप्त सूचना मिली की हबसपुर गांव के रौशन कुमार ने झारखंड से बरवाडीह स्थित अपने सिंह लाइन होटल पर शराब मंगवाया है तथा बिक्री कर रहा है।
सूचना की जानकारी थानाध्यक्ष को देते हुए मुंशी बिगहा से बरवाडीह स्थित सिंह लाइन होटल पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति पुलिस गाड़ी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसके बाद चौकीदार एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ मिलकर उसका पीछा किया गया. भागने के क्रम में व्यक्ति गिर गया, जिसे चौकीदार के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति की पहचान रौशन कुमार के रूप में हुई। वह गिरकर जख्मी हो गया था।