रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह दौरे पर जाएंगे, चीन और पाकिस्तान से लगने वाली सीमा को लेकर करेंगे बैठक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह दौरे पर जाएंगे, चीन और पाकिस्तान से लगने वाली सीमा को लेकर करेंगे बैठक

DELHI : देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जल्द ही लेह के दौरे पर जाने वाले हैं। राजनाथ सिंह पाकिस्तान और चीन से सटे भारतीय सीमा की सुरक्षा पर लेह में सेना और सुरक्षाबलों के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रक्षा मंत्री का यह दौरा सोमवार को होगा। 


भारतीय सेना ने हाल ही में चीन के साथ मिलकर लद्दाख में युद्ध अभ्यास किया था। रक्षा मंत्री के इस दौरे को भारत चीन संबंध को लेकर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 


चीन के रूप में भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को लेकर पहले से बदलाव भी देखने को मिला है। माना जा रहा है कि राजनाथ सिंह अपने दौरे में इस बात को सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि चीन से लगी सीमा पर आगे किसी तरह का कोई गतिरोध ना बने।