लॉ एंड आर्डर पर नीतीश का छूट रहा पसीना, डिप्टी सीएम रेणु देवी बोलीं.. क्रिमिनल क्राइम कर रहे, हम पर्दाफाश करेंगे

लॉ एंड आर्डर पर नीतीश का छूट रहा पसीना, डिप्टी सीएम रेणु देवी बोलीं.. क्रिमिनल क्राइम कर रहे, हम पर्दाफाश करेंगे

PATNA : विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर लगातार फजीहत झेल रहे हैं. बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पहले के मुकाबले खराब हुई है और अपराधी प्रशासन को लगातार चुनौती दे रहे हैं.खुद नीतीश कुमार 15 दिनों के भीतर दो बार क्राइम को लेकर हाई लेवल मीटिंग कर चुके हैं लेकिन सरकार में उन्हीं की डिप्टी सीएम रेणु देवी में बढ़ते क्राइम को लेकर बड़ा बयान दिया है.

बीजेपी कोटा से नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम रेणु देवी से जब बढ़ते क्राइम को लेकर सवाल किया गया तो उनका जवाब बेहद छोटा और दिलचस्प तौर पर सामने आया. डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा है कि क्रिमिनल क्राइम कर रहे हैं और हम उसका पर्दाफाश कर रहे हैं. इस एक लाइन के बयान के अलावे डिप्टी सीएम ने लॉ एंड ऑर्डर पर कुछ भी कहना मुनासिब नहीं समझा है.

दरअसल प्रदेश से बीजेपी कार्यालय में बीजेपी महिला मोर्चा की तरफ से डिप्टी सीएम रेणु देवी का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे डिप्टी सीएम रेणु देवी ने पश्चिम बंगाल में हो रही सियासत को लेकर ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला, लेकिन जब सवाल बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर हुआ तो हल्के तरीके से वह जवाब दे कर चलती बनी.

एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस को हर दिन नए आदेश दे रहे हैं तो वही डिप्टी सीएम रेणु देवी के बयान से ऐसा लगता है कि अपराध की घटनाओं को वह स्वभाविक मान रही हैं और अपराधियों पर हो रही कार्यवाही से भी वह संतुष्ट है.