लापरवाही बरतने वाले 5 आईओ का होगा डिमोशन, दारोगा और ASI से बन जायेंगे सिपाही

लापरवाही बरतने वाले 5 आईओ का होगा डिमोशन, दारोगा और ASI से बन जायेंगे सिपाही

KISHANGANJ :  केस की जांच में लापरवाही बरतने वाले टाउन थाना के 5 आईओ पुलिस कप्तान के रडार पर हैं. किशनगंज के एसपी कुमार आशीष ने 5 ऐसे अनुसंधानकों की सूची तैयार की है. जिसपर इसी सप्ताह में कार्रवाई करते हुए उनका डिमोशन भी किया जाएगा. उसी थाने में ये दारोगा या जमादार सिपाही या कनीय पदाधिकारी बना दिए जाएंगे. 


किशनगंज के एसपी कुमार आशीष ने कहा कि प्रत्येक थाना के सभी अनुसंधानकर्ताओं को हर महीने कम से कम तीन कांडों का निष्पादन करना आवश्यक है. अगर ऐसा नहीं हुआ और समय सीमा के अंदर जांच पूरी कर चार्जशीट दाखिल नहीं की गई तो संबंधित आईओ पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के बाद एसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश जारी किया है. 


एसपी ने कहा कि मुख्यालय डीएसपी अजय कुमार झा के नेतृत्व में एक विशेष सेल का गठन किया गया है, जो ऐसी सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करेंगे. ये सूचना आम पब्लिक के लिए विभिन्न समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के माध्यम से जारी की जा चुकी है. जनता का रेस्पॉन्स बहुत अच्छा आया है. ध्यान रहे की कभी भी, कहीं भी, किसी का फोटो, वीडियो, ऑडियो बन सकता है. ऐसे मामले में निर्दोष साबित होने तक संबंधित को दोषी ही माना जाएगा. जेल भी जाना पड़ेगा और नौकरी भी जाएगी.