लापरवाही के आरोप में थानेदार सस्पेंड, एसएसपी ने की कार्रवाई

लापरवाही के आरोप में थानेदार सस्पेंड, एसएसपी ने की कार्रवाई

DARBHANGA: केस की जांच में लापरवाही करना एक थानेदार को महंगा पड़ गया. दरभंगा के रैयाम थानेदार को एसएसपी बाबू राम ने लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया है.

कुछ दिन पहले ही एक बच्चे को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई थी लेकिन इसके बाद भी मामले को गंभीरता से थानेदार ने नहीं दिया और बच्चे की हत्या हो गई. इसके अलावे कई केस में भी लापरवाही कर रहे थे. जिसके बाद एसएसपी ने गाज गिरा दिया. बताया जा रहा है कि लोगों के बीच भी थानेदार की छवि ठीक नहीं थी. 

बच्चे की निर्मम तरीके से हुई थी हत्या

दरभंगा के फुलकाही गांव के बढ़ई टोली में रहनेवाले रवि शर्मा का बेटे अर्जुन कुमार शर्मा 7 अगस्त की शाम घर से यह कहकर निकला कि नहर की ओर से टहल कर आते हैं. लेकिन देर शाम तक जब वह घर लौट कर नहीं आया तो घर में परिजन परेशान हुए और खोजबीन शुरू हुई. लेकिन अर्जुन का कहीं पता नहीं चला. तब परिजनों ने रैयाम थाना को सूचना दी. 8 अगस्त की सुबह बच्चे के खून से सनी लाश मिली. उसकी निर्मम तरीके से हत्या हुई थी. गला काटा गया था और आंखे फोड़ दी गई थी. इस मामले में थानेदार की लापरवाही सामने आई थी