1st Bihar Published by: Updated Sun, 06 Sep 2020 11:43:43 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार एक दूसरे पर पलटवार जारी है. लालू प्रसाद ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. लालू यही नहीं रूके उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को बोझ तक बता दिया..
लालू ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर हमला बोला और लिखा है कि'' ये बात तो पक्की है, ये जो बिहार पर भार है, नीतीशे कुमार है.'' इस नारे के साथ ही लालू प्रसाद बिहार में क्राइम से लेकर घोटालों को याद दिलाया जो नीतीश कुमार के शासन काल में हुआ है.
लालू ने पोस्टर पर लिखा है कि 15 साल तो पूरा हो गया है. लेकिन इसके बाद भी बिहार बदहाल है. लालू ने लिखा है कि पुल बांध लगातार टूटते रहते हैं, घोटाले लगातार हो रहे हैं. हत्या लूट, डकैती की खबरों से रोज अखबार भरा रहता है. सिर्फ प्रचार में कहने को सुशासन की सरकार है. शिक्षा बदहाल है, किसान बेहाल हैं, महिलाओं पर हो रहा अत्याचार है, छात्र लाचार है और नीतीश फिर भी कहते हैं कि बिहार में सुशासन की सरकार है.