PATNA : राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स से दिल्ली एम्स ले जाया गया है. इन सब के बीच लालू यादव की रिहाई के लिए उनके बेटे तेजप्रताप यादव ने एक कैंपेन शुरू किया गया है. जिसकी शुरूआत आज राजद के प्रदेश कार्यालय से की गई.
लालू यादव की रिहाई के लिए देश के महामहिम राष्ट्रपति को एक आजादी पत्र लिखा गया है. तेजप्रताप यादव ने इस कैंपेन की शुरूआत करते हुए कहा 2 लाख पोस्टकार्ड छपवाया गया है. 27 जनवरी को हम पापा से मिलने दिल्ली के एम्स जाएंगे और उसी दौरान ये 2 लाख पोस्टकार्ड महामहिम राष्ट्रपति को सौंप कर लालू यादव की रिहाई की मांग करेंगे.
इस कैंपेन की शुरूआत करते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि लालू जी को झूठे मुकदमे में फंसा दिया गया है. जो लोग इस मामले में फंसे थे उन्हें छोड़ दिया गया, लेकिन गरीबों की आवाज लालू यादव जी को तबीयत खराब होने के बाद भी जेल में बंद रखा गया है. कैंपेन को लेकर तेजप्रताप यादव ने कहा कि आज इसे शुरू किया गया है और ये मुहिम पूरे देश में चलेगा. हम महामहिम राष्ट्रपति से लालू जी की रिहाई की मांग करेंगे.
बता दें कि