SARAN : बिहार में कल चौथे चरण का मतदान होना है। इसके बाद पांचवें चरण में सारण लोकसभा सीट पर भी मतदान होना है और सूबे के 40 सीटों में से इस सीट की चर्चा सबसे अधिक हो रही है और इसकी वजह भी साफ़ है। यहां से राजद सुप्रीमो की लाडली बेटी चुनावी मैदान में हैं और दूसरी तरफ मैदान में सीटिंग सांसद राजीव प्रताप रूडी हैं। ऐसे में अब जो खबर आई है वह खबर है कि जब सारण के सीटिंग सांसद से छपरा के विकास को लेकर सवाल किया गया तो वो भड़क उठे और सवाल पूछने वालों को ही गलत बता दिया। इतना ही नहीं इन्होंने यह भी कहा है कि जिनके बारे में पूछ रहे हैं, वो अगर लालू यादव की सुपुत्री न होती तो कोई पहचानता भी नहीं है।
दरअसल, राजीव प्रताप रूडी से जब मीडिया कर्मियों ने रोहिणी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि जो दो दिन पहले राजनीति में आया है, उसके बारे में उनसे किसलिए सवा किया जा रहा है। वहीं लोगों द्वार क्षेत्र का विकास नहीं करने के आरोप पर भी वह आक्रोशित हो गए। राजीव प्रताप रूडी ने रोहिणी आचार्य के सवाल पर कहा कि जो आदमी दो-चार दिन पहले यहां आया हो, उसके सवाल मुझसे क्यों पूछते हैं? मुझसे क्यों नहीं पूछते कि उनके प्रति कितने सवाल हैं. जो दो-चार दिन पहले आया है, जिसको यहां के दो-चार गांव का नाम भी नहीं पता हो, लालू यादव की बेटी ना हो तो यहां कोई पहचान नहीं, उसके बारे में मुझसे पूछते हैं कि आपको क्या कहना है?
वहीं पत्रकारों ने जब राजीव प्रताप रूडी से सवाल किया कि लोगों द्वारा उनपर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लग रहा है, जिसपर वह झुंझला गए। उन्होंने पत्रकार से कहा कि आप छपरा के पत्रकार है ही नहीं, अगर आप इस क्षेत्र के पत्रकार होते तो ऐसी सवाल पूछते ही नहीं। उन्होंने कहा कि जनता की खुशी देख कर बहुत उत्साहित हैं।
मालूम हो कि,जब पीएम मोदी छपरा आएंगे, तो उनके स्वागत में ऐसा जनसैलाब उमड़ेगा कि भारत के इतिहास में कभी नहीं देखा गया है। विपक्ष का काम हैआरोप लगाना, वह आरोप ही लगाएंगे. बता दें कि उनके रोड शो के दौरान काफी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान ढ़ोल, नगाड़ों के साथ रूडी खुली जीप में हाथ में भाजपा का झड़ा लेकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे।